*JJSS के माध्यम से एक सफल उद्यमी बनें (खेल खेल में), JOB प्राप्त करने की तुलना में बहुत आसान है।*

*(नौकरी देने वाले बनें, नौकरी पाने वाले नहीं)*

रोजगार सृजन, उद्यमी विकास, स्वरोजगार के रास्ते में समस्याओं को कैसे हल करें (या इसे आसान बनाएं), और बिना निवेश (या छोटे निवेश) से कैसे पैसा कमाएँ – (खेल खेल में)।

जीवन की  सबसे  महँगी चीज़ है आपका  वर्तमान जो  एक बार  चला जाये,

तो फिर, पूरी  दुनियाँ  की सम्पति से भी उसे खरीद या पा नहीं सकते हैं ।

अधिकांश लोगों ने नौकरी की तलाश में अपने जीवन के सबसे मूल्यवान अवधि को 20 से 30 साल तक लगा देते हैं, लेकिन फिर भी, अधिकांश व्यक्ति बेरोजगार, असुरक्षित हैं, और अपनी नौकरी से संतुष्ट नहीं हैं, यहां तक ​​कि उनमें से कुछ नौकरी के लिए पूरे जीवन संघर्ष करते हैं। *अपने अन्य कार्यों के साथ हमारे साथ सप्ताह में कुछ पल मनसे बिताएं*, दो साल बाद आप अपने सहयोगियों की तुलना में खुद को बहुत बेहतर स्थिति में पाएंगे। हम (JJSS) आपके साथ हैं।

आपको करना क्या है?

आप चाहे कोई भी कार्य कर रहे हो, चाहे कितना भी व्यस्त हो, सप्ताह में कुछ पल हमारे सामाजिक कार्य के लिए भी समय  निकालें, हमारे संस्था से जुड़े अपने मित्रों को जोड़ें और विभिन्न गतिविधियों में भाग ले, हानि लाभ से परे हटकर. सेवा और सहयोग की भावना सेअपने ज्ञान और अनुभव के द्वारा मार्गदर्शन देंसपोर्टिंग टीम    के रूप में, अपने अधूरे सपनों को पूरा करें। आपके द्वारा दिया गया छोटा सा सहयोग आने वाले समय में कठिन परिस्थितियों में, बच्चों आत्मनिर्भर बनने में सहायक सिद्ध होगा।

आजकल हर एक व्यक्ति सोशल मीडिया (फेसबुक, टि्वटर, व्हाट्सएप, आदि) पर हजारों व्यक्तियों के साथ जुड़ा हुआ है। इसलिए हम हर साइट उपयोगकर्ता से अपेक्षा करते हैं कि वे JJSS की उपयोगिता को खुद समझें, अपने साथ कम से कम 100 उपयोगकर्ता (मां, बाप, भाई, बहन, मित्र, अपने सीनियर्स और अपने टीचर) को जोड़ें और JJSS के बारे में बताए, और अपने मित्रों सेभी ऐसा ही करने को कहें। उनके साथ अपनी एक सशक्त टीम बनाएं।

श्रखला में >1000 लोग हो जाए तब संपर्क करें अपने किसी प्रोजेक्ट पर या हमारे द्वारा दिए गए प्रोजेक्ट पर एडमिन के रूप में कार्य करने के लिए) उनमें से अपने कार्य के अनुरूप (अपनी श्रृंखला से) 4से 5 लोगों की (व्यक्तियों की) वर्किंग टीम तैयार करें और कार्य करें और जो आय (income) हो उसे अपनी टीम में बांट लें। एडमिन से ऊपर श्रखला के लोग सपोर्टिंग टीम के रूप में कार्य करेंगे, जिनकी श्रखला में >100 लोग होंगे। इस तरह एक कार्य समिति का गठन होगा जिसमें सभी लोग एक दूसरे को जाने वाले होंगे।                                                                                                                                                 कार्य समिति ’अपने विशेष क्षेत्र (कार्यक्षेत्र) में हमारे एनजीओ प्लेटफॉर्म की ओर से विभिन्न, छोटे / बड़े सरकार / निजी, गैर सरकारी संगठन परियोजनाओं आदि के लिए आवेदन करने के हकदार है।

कोई भी एडमिन जो कार्य शुरू करेगा उसके साथ हम सभी लोग (JJSS) मिलकर उस कार्य को सुचारू रूप से चलवा ने में हर तरह से मदद करेंगे। पुनः जैसे-जैसे उस एडमिन https://jjss.co.in/jjss/ की में श्रंखला में एडमिन की संख्या बढ़ती जाएगी भारत के अन्य जिलों (714) में पहले एडमिन की देखरेख में कार्य बढ़ता जाएगा।

सबसे पहले हम सॉफ्टवेयर का काम , छोटे-छोटे उद्योग / परियोजनाएं, जो  बिना पैसा लगाए या छोटे निवेश के साथ उच्च आय उत्पन्न करती हैं  को प्राथमिकता देंगे।

जैसे-जैसे आप की श्रंखला बढ़ती जाएगी JJSS आपके अधिकार और पोजीशन  https://jjss.co.in/rank   स्वतः ही बढ़ती जाएगी। आप की श्रृंखला में यदि कोई कार्य हो रहा है, तो उसमें आपकी सहभागिता अवश्य होगी, जैसे-जैसे आप की श्रृंखला में लोग बढ़ते जाएंगे आपकी सहभागिता बढ़ती जाएगी।

(आज हमारे साइट पर 5000 यूजर हैं, यदि प्रत्येक व्यक्ति अपने मोबाइल के 100 -100 व्यक्तियों को जोड़ देता है जोड़ देता है तो यह संख्या 5,00,000 हो जाएगी, आप ने जोड़ा सिर्फ 100 व्यक्तियों को और अपनी पहचान बनाने के लिए. ऑनलाइन बिक्री के लिए, या अपने प्रोडक्ट के एडवर्टाइजमेंट के लिए  5.00.000 उपभोक्ता मिल रहे हैं। अधिक जानकारी के लिए https://jjss.co.in/jjss/5/

छात्रों के लिए हमारी संस्था ज्वाइन करना बहुत ही उपयोगी है। पढ़ाई समाप्त हो जाने पर यदि मनपसंद  नौकरी लग जाती है, तो अपने ग्रुप में सपोर्टिंग टीम के रूप में अपने साथियों का सहयोग कर सकते हैं (ऑनलाइन कार्य कर सकते हैं) और यदि नहीं लगती है, लगकर छूट जाती है,  या आपको पसंद नहीं आती है तो अपने अनुभव के साथ वर्किंग टीम के रूप में  कभी भी कार्य कर सकते हैं (अपने किसी प्रोजेक्ट पर या हमारे द्वारा दिए गए प्रोजेक्ट पर ) ।  दोनों ही स्थितियों में आपका और आपके मित्रों का हित सुनिश्चित है।

जो उपयोगकर्ता हमारे साथ साइट https://jjss.co.in पर जुड़ते हैं, वे अपने रुचि रखने के अनुसार विभिन्न सक्रियताओं में शामिल होने के लिए स्वतंत्र हैं। एक पंजीकृत उपयोगकर्ता साइट https://jjss.co.in पर अपना लेख पोस्ट कर सकता है  (Resister -Login-New (top admin bar) -Post- Add new post -Publish)  और वह पोस्ट टेलीग्राम चैनल @jjsscoin पर स्वता ही प्रकाशित हो जाएगी। अपनी पहचान बनाने के लिए, अपनी सोशल एक्टिविटी जन जन तक पहुंचाने के लिए, अपने कार्यों को गति देने के लिए, हमारे द्वारा प्रदत समस्त सॉफ्टवेयर का प्रयोग एक रजिस्टर्ड यूजर कर सकता है। विभिन्न गतिविधियों / सूचनाओं के लिए टेलीग्राम @jjsscoin पर हमें (JJSS) फॉलो करें,  क्योंकि सभी अपडेट सभी को व्हाट्सएप पर भेजना संभव नहीं है।

उद्यमी बनने में कुछ मूल समस्याएं और उनके समाधान:

1-तकनीकी समस्याएँ: साइट पर हर तरह के (वैज्ञानिक) लोग मौजूद हैं और आपके बनाए ग्रुप में भी मिलेंगे ,अपने पुराने सहपाठियों से भी संपर्क करें अपनी श्रंखला में शामिल करें। इसके अतिरिक्त भी यदि आवश्यकता हुई तो (JJSS) बाहर से वैज्ञानिकों का सहयोग लेगा /हायर करेगा।

2-वित्तीय समस्याएँ: किसी भी कार्य के लिए डोनेशन लेंगे, सरकारी अनुदान, सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाएंगे यदि बहुत बड़ा कार्य हुआ तो उसके लिए शेयर शेयर फ्लोट करेंगे। (कर्ज़ किसी से नहीं लेंगे)

3-विपणन समस्याएं: साइट पर ही बहुत बड़ी संख्या में उपभोक्ता मिल जाएंगे।

4-कुशल / अकुशल श्रमिक समस्या:  आपके द्वारा बनाए हुए टीम में हर तरह के लोग मिल जाएंगे।

5-प्रॉफ़िट-शेयरिंग समस्या (धन वितरण समस्या): जो मार्जिन बचेगी (बचत होगी उसका 80%) वाह खरीदने वाले व्यक्ति से ऊपर श्रृंखला में क्रमशः 40%, 20%, 10%- बट जाएगी (मार्केटिंग इंसेंटिव (प्रोत्साहन) दिया जाएगा) अतः जिन व्यक्तियों की श्रंखला में ज्यादा लोग होंगे उन्हें अधिक लाभ मिलेगा।

6-प्लांट स्थापित करने के बाद सबसे बड़ी समस्या बाजार में ब्रांडेड कंपनियों के साथ अपने उत्पाद को बेचने की है।: कार्य प्रारंभ करने से पहले,आवश्यकता पड़ने पर “कार्य समिति” के सदस्यों को उचित (आधुनिक मशीनों पर) प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। परंतु उत्पाद की गुणवत्ता पर कोई समझौता नहीं होगा।

7- विभिन्न सरकारी विभागों: (बैंक, उद्योग विभाग, बिक्री कर, आयकर, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, बिजली बोर्ड, पुलिस, आदि) के कारण बाधा: (JJSS) NITI Aayog (Darpan) पर पंजीकृत है, कार्य समिति को उप-समूह के रूप में काम करने के लिए अपना मंच प्रदान करेगा।

इन सभी समस्याओं से वृद्धि होती है। 8-मानसिक दबाव: इस तरह से कार्य करने में कोई मानसिक दबाव नहीं रहेगा।

किसी भी नए उद्यमी के समक्ष इस तरह की समस्याएं अवश्य आती हैं। यदि इनमें से किसी भी एक समस्या का समाधान ठीक से नहीं किया गया, तो कोई एक कारण भी छोटे या बड़े उद्योगों को बंद करने के लिए पर्याप्त है।

एक आदमी अकेले कुछ नहीं कर सकता, परंतु एक बडे समहू मे कोई काम ऐसा नहीं है, जो नहीं किया जा सकता है। जैसे-जैसे आपकी  श्रंखला में व्यक्तियों की संख्या बढ़ती जाएगी आपकी समस्याएं  स्वत: कम होती चली जाएगी।

इस संसार में समस्त का कार्य मनुष्यों के द्वारा मनुष्यों के लिए किया जाता है । प्रजा के बिना राजा,  राजा के बिना प्रजा,श्रोता के बिना वक्तावक्ता के बिना श्रोताछात्रों के बिना अध्यापकअध्यापक के बिना छात्रविक्रेता के बिना क्रेताक्रेता के बिना विक्रेताग्राहक के बिना निर्मातानिर्माता के बिना ग्राहक का कोई महत्व नहीं है । अतः इस संसार में सबको सब की जरूरत है ।

उपयुक्त समय:

यदि हम कोई कार्य करने की सोचते हैं तो तो सदैव कुछ परिस्थितियां हमारे पक्ष में होती हैं (हमारे अनुकूल होती हैं) कुछ को अपने अनुकूल बनाना पड़ता है समस्त परिस्थितियां कभी भी हमारे अनुकूल नहीं हो सकती है।

1-जब कोई लड़का पढ़ाई के अंतिम समय में होता है, उसके पास ज्ञान और कार्य करने की सामर्थ भरपूर मात्रा में होता है, परंतु अनुभव और पैसे की कमी रहती है।

2-जब कोई लड़का नौकरी करता है उस समय उसके पास ज्ञान भी रहता है, अनुभव भी रहता है, परंतु समय का अभाव रहता है और पारिवारिक जिम्मेदारियां चरम पर होती है।

3- जब कोई व्यक्ति अपना नौकरी का कार्यकाल पूरा करके रिटायरमेंट लेता है, उस समय उसके पास ज्ञान भी रहता है, अनुभव भी रहता है, पैसा भी रहता है, परंतु सामर्थ की कमी रहती है।

हम सभी के कोई न कोई सपने हैं।  लेकिन आज जिंदगी के इस भाग दौड़ में, हमें से कईयों के सपने इतने पीछे छूट गए जैसे वह कभी थे ही नहीं । जीवन के किसी भी पड़ाव पर  अपने सपनों को पूरा करने का उपयुक्त अवसर और समय नहीं मिलता। संपूर्ण मानव जीवन अपने शुरुआती दौर से, अंत तक तनाव, आशंका, भाग दौड़ में बीत जाता है।  हमारी संस्था आपके सपनों को साकार करने में पूर्ण सहयोग करेगी।

जिंदगी ना मिलेगी दोबारा।

कोई भी छात्र जब हाथ में मोबाइल लेता है (12वीं कक्षा) तब से महीने में कुछ क्षण भी खेल खेल में इस कार में अपना सहयोग दें तो जब ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन करके निकलेगा उस समय संस्था के उच्चतम शिखर पर होगा।

अतः उपयुक्त समय आज है, आज अपने सपनों को कार्य रूप देना प्रारंभ कर दें, हम (JJSS) आपके साथ हैं।

अपनी टीम तैयार करें और उनके साथ काम करें:

हम ((JJSS) प्रत्येक एडमिन को (अपनी टीम के साथ) स्वतंत्र रूप से अपने कार्य क्षेत्र में (टीम के योग्यता और अनुभव के आधार पर) कार्य चयन और कार्य करने का अधिकार देंगे। (JJSS) NITI Aayog (Darpan Portal) पर पंजीकृत है (Unique Id: UP/2017/0154707), कार्य समिति को उप-समूह के रूप में काम करने के लिए अपना मंच प्रदान करेगा।

1- एडमिन के रूप में साइट पर उपलब्ध समस्त सॉफ्टवेयर( मे से किसी एक) की देखरेख करना तथा संचालन करना, डिस्ट्रिक्ट लेवल पर प्लेटफार्म तैयार करना तथा सॉफ्टवेयर की उपयोगिता के बारे में जन-जन को बताना को बताना (Open education, Groups formation. International Journal of community Science and Technology, Tutor, College / Institution Management System, Samadhan, Digital Library System, Online Shop, Classified, Job Dashboard) More details: https://jjss.co.in/jjss/4/

2- कार्य समिति ’अपने विशेष क्षेत्र (कार्यक्षेत्र) में हमारे एनजीओ प्लेटफॉर्म की ओर से विभिन्न, छोटे / बड़े सरकार / निजी, गैर सरकारी संगठन परियोजनाओं आदि के लिए आवेदन करने का हकदार है (सरकार या  गैर सरकारी संगठन किसी एनजीओ को कार्य देने से पहले यह आश्वस्त होना चाहती है, कि कार्य उनके द्वारा संपूर्ण गुणवत्ता के साथ समय से पूरा होगा, इसके लिए वह वर्किंग ग्रुप और सपोर्ट इन ग्रुप वालों के नाम शिक्षा और अनुभव, फार्म भरते समय ही देना पड़ता है यह एक बहुत बड़ा क्षेत्र है इसमें आपसी सहयोग से बहुत आसानी से खेल खेल में बहुत बड़े-बड़े कार्य किए जा सकते हैं

3- JJSS प्लेटफॉर्म पर पर मैन्युफैक्चरिंग: इस तरह हर जिले में कार्य करने के लिए हमारे पास अनेकों प्रोजेक्ट है , जो बिना पैसा लगाए अधिक लाभ देते हैं। (MSME मैं लगभग 6500 प्रोजेक्ट है, जिसमें से हम सब ने मिलकर 200 प्रोजेक्ट हर जिला ( डिस्ट्रिक्ट) के लिए सेलेक्ट किया है, जोकि प्रत्येक एडमिन को एक प्रोजेक्ट, टीम के योग्यता और अनुभव के आधार पर (ऑनलाइन वर्क फील्ड वर्क इत्यादि) दिया जाएगा)  बस आवश्यकता है उनके साथ तन मन से लगना।

4- मार्केटिंग बिजनेस (Online Shop) के माध्यम से

5-   JJSS प्लेटफॉर्म पर विभिन्न उत्पादों का निर्यात/आयात व्यापार

6- एडमिन (अपनी टीम के साथ) अपने  स्टार्टअप/प्रोजेक्ट पर काम कर सकता है

आज के माहौल में उद्यमी बनने में लाखों व्यक्तियों में किसी एक को, सफलता मिल रही है, परंतु यदि हमारे विधि से कार्य किया जाए तो असफलता की कोई संभावना नहीं है। इस तरह अपने साथ-साथ साइट यूजर्स आने वाली पीढ़ियों के लिए भी एक उपयुक्त मार्ग प्रशस्त करेंगे।

दुनिया में हो रहे समस्त कार्यों को इस विधि से खेल- खेल में बहुत आसानी से, सहजता के साथ किया जा सकता है। आने वाले समय में हजारों/ लाखों वर्किंग कमेटी की आवश्यकता पढ़ सकती है। इस विधि से कार्य को आगे बढ़ाने में आप हमें (JJSS) अपना सहयोग दें, और हमारा (JJSS) सहयोग ले।इस तरह से कार्य करने में कहीं पर किसी का कोई नुकसान है,  बल्कि सभी का हित है।

(इस तरहहमारा संगठन उद्यमियों के रोजगार और विकास को बढ़ाने के लिए सभी तकनीकी सहायताप्रशिक्षण सहायतावित्तीय सहायता और विपणन सहायता प्रदान करने का प्रयास करेगा।)

🌹🌺🌹🌺🌹🌺🌹🌺🌹🌺🌹🌹🌺🌹🌺🌹🌺🌹🌺🌹🌺🌹🌹🌺🌹🌺🌹🌺🌹🌺🌹🌺🌹

साइट पर पंजीकरण करने का कोई विकल्प नहीं है, सिवाय इसके कि उपयोगकर्ता पंजीकृत. उपयोगकर्ता को दिए गए लिंक के माध्यम से आमंत्रित या जोड़ सकते हैं। ( https://jjss.co.in/join/?spn=uderID) लिंक ( httpsjjss.co.in/userID) के माध्यम से अपनी प्रोफ़ाइल की जाँच कर सकते हैं।

रजिस्टर्ड यूजर, दिए गए लिंक में यूजर आईडी को अपने यूजर आईडी / पंजीकृत मोबाइल नंबर के साथ बदलें, और साइट पर विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने के लिए  दोस्तों / छात्र से अपने लिंक को भी साझा करें / साझा करें, जो उनके व्वसाय के लिए बहुत मददगार होगा।                                                                                        विभिन्न गतिविधियों / सूचनाओं के लिए टेलीग्राम @jjsscoin पर हमें (JJSS) फॉलो करें, क्योंकि सभी अपडेट सभी को व्हाट्सएप पर भेजना संभव नहीं है।

इस अभियान  को सहज, सरल और पारदर्शी बनाने के लिए अपना सहयोग और सुझाव दीजिए Call/ WhatsApp: 7007279909

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now