You are currently viewing JJSS- Entrepreneur Development Module

JJSS- Entrepreneur Development Module

JJSS- Entrepreneur Development Working Module

(A Subcommittee affiliated with Jan Jagriti Seva Samiti)

अपनी चल/अचल संपत्ति भूमि, भवन और धन का सर्वोत्तम उपयोग कैसे करें

उद्देश्य:- घर से शुरू करें अपना व्यापार: किसानों को उनकी आय बढ़ाने के लिए, ऊर्जा के नए स्रोत बढ़ाने, लोगों को रोजगार दिलाने, उद्यमी विकास को प्रोत्साहित करना और सहयोग देना तथा सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन करके अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाना। सबके सहयोग और सामंजस्य से अचल संपत्ति (खेत, मकान. धन आदि की) व्यापारिक और आय वर्धक संभावनाओं को तलाशना तथा उसका समुचित उपयोग करके सभी के हितों का ध्यान रखते हुए जरूरतमंद लोगों को लाभान्वित करना। अधिक जानकारी के लिए: https://jjss.co.in/jjss/5

कार्यविधि:- उपरोक्त उद्देश्य को पूरा करने के लिए अलग-अलग जगहों पर कार्य के अनुरूप अलग-अलग कार्यसमिति का गठन करना। कुछ ऐसी कार्यप्रणाली विकसित की जाए जिसमें सबका विकास हो कुछ ऐसा सामंजस्य बनाया जाए की एक साथ मिलकर कार्य करने में किसी को कोई आपत्ति ना हो, सब एक साथ मिलकर बढ़-चढ़कर कार्य करें तो दुनिया में कोई भी काम असंभव नहीं है

कार्यसमिति नियमावली:

  1. कार्यसमिति में, सदस्य वही लोग होंगे (रहेंगे) जो लोग अपनी जमीन कोJJSS के नाम अनुबंधित करेंगे।
  2. कार्यसमिति के सभी सदस्यों को उनके जमीन के वैल्यू (जिसका निर्धारण कार्यसमिति के सदस्य करेंगे) का शेयर दे दिया जाएगा, जिसका लॉक इन पीरियड 5 साल होगा। जोकि कार्यसमिति के सदस्य सर्किल रेट से समय-समय पर बहुमत से निर्धारित करते रहेंगे।
  3. कार्यसमिति कीसहमति से विभिन्न कार्यक्रमों (औषधीय पौधा, आधुनिक खेती, रिन्यूएबल एनर्जी, सौर पैनल, अनुबंधित खेती, कृषि व्यवसाय, कृषि निर्यात व्यवसाय, औषधीय पौधा, हाउसिंग डेवलपमेंट, रियल एस्टेट, छोटे, मध्यम, बड़े उद्योग, निर्यात /आयात) को आगे बढाकर रोजगार सृजन, उद्यमी विकास, स्वरोजगार और सामाजिक गतिविधि से संबंधित विभिन्न कार्यों के लिए सहयोग और अवसर प्रदान करना / क्रियान्वयन करना/ बढ़ावा देना। विभिन्न क्षेत्रों में जमीन की भौगोलिक स्थिति, जमीन की गुणवत्ता तथा जमीन की उपयोगिता, जमीन से सड़क की दूरी और यातायात की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, खेती, उद्योग, व्यापार कार्य के अनुरूप, संबंधित टेक्नोक्रेट/वैज्ञानिक/एक्सपर्ट की सलाह जल्द से जल्द क्रियान्वयन में सहयोग (JJSS संस्था उपलब्ध कराएगी)
  4. कार्यसमिति के पास किसी प्रस्ताव को पास करने के लिए कार्य समिति का बहुमत संख्या बल पर नहीं, बल्कि कुल जमीन का कितने पर्सेंट उनका हिस्सा है (या शेयर है) इस बात पर निर्भर करेगा।
  5. कार्यसमिति में कोई भी प्रस्ताव दूरदर्शी कार्य योजना के साथ – साथ सभी के हितों का ध्यान रखते हुए, लाया जाएगा।
  6. कार्यसमिति के सदस्य किसी भी प्रस्तावित मीटिंग में कार्यस्थल पर आकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए या प्रस्ताव पर ई-मेल के द्वारा अपना मत प्रस्तुत कर सकते हैं तथा सहमति जता सकते हैं।
  7. समयानुसार कार्यसमिति की सदस्यों की संख्या अधिक होने पर क्रमशः ऊपर से अधिक शेयर वैल्यू वाले 11 सदस्यों को कार्यसमिति में स्थान मिलेगा। अन्य सभी शेयर होल्डर अपने प्रस्ताव/सुझाव को कार्यसमिति के पास भेज सकते हैं और कार्यसमिति द्वारा प्रस्ताव की स्वीकृति पर अपने प्रस्ताव/सुझाव को कार्यसमिति के सदस्यों को समझाने के लिए मीटिंग में भाग ले सकते हैं।
  8. कार्यसमिति के पास आने वाले प्रस्ताव, उस पर होने वाली कार्रवाई, तथा पास होने वाले प्रस्ताव का पूर्ण विवरण ई-मेल के माध्यम से समस्त सदस्यों तथा शेयर होल्डर को भेजा जाएगा।
  9. कोई भी कार्यसमिति सदस्य /शेयर होल्डर के न रहने पर, उनका वह स्थान/ शेयर नियमानुसार उनके बच्चों के नाम बराबर मात्रा में ट्रांसफर हो हो जाएगा, यदि कोई व्यक्ति पहले से अपना नामनी (Nominee/will) नहीं बनाता है तो।
  10. कार्यसमिति के प्रस्तावों का अनुपालन करने के लिए, कार्यों के देखरेख के लिए, एक मैनेजर और आवश्यकता अनुसार अन्य लोगों को (एम्पलाईमेंट दिया जाएगा) रखा जाएगा, जोकि कार्यसमिति के प्रस्ताव को आगे बढ़ाएगा, इनकम से कार्य पर होने वाले खर्चों को निकालकर बाकी पैसा शेयर होल्डर में शेयर के अनुपात में वितरित कर दिया जाएगा।
  11. इस तरह के मॉड्यूल पर कार्य करने के लिए यह आवश्यक है कि जितना जमीन की वैल्यू है इसका 3 गुना पैसा कार्यसमिति के पास कार्यों का अनुपालन करने के लिए होना चाहिए। किसी किसान के पास से जमीन तो बहुत मिल सकती है परंतु प्राय: धन का अभाव रहता है, अधिक से अधिक पैसा इकट्ठा कहां से हो और कैसे हो, पैसा/डोनेशन देने वालों को कैसे सम्मानित /प्रेरित किया जाए? इसके लिए निम्नलिखित कार योजनाओं में सब के सहयोग की आवश्यकता है।
  12. जन जागृति सेवा समिति के प्लेटफार्म पर (80G) डोनेशन के रूप में जो भी पैसा इकट्ठा हो उसे 5 साल की लॉकिंग के साथ शेयर वैल्यू में कन्वर्ट कर दिया जाए और सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन करके अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाया जाए।
  13. जिसका उपयोग संस्था के विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे, विभिन्न कार्य योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए, फाइनेंशियल सपोर्ट के लिए, सहूलियत के अनुसार जमीनों का अधिग्रहण (खरीदने) के लिए किया जाएगा और जो लाभ होगा सभी शेयर होल्डर में बांट दिया जाएगा।
  14. अधिक से अधिक लोगों को जन जागृति सेवा समिति के उपयोगिता, लाभ तथा इसकी कार्यप्रणाली के बारे में लोगों को बताया जाए और साइट पर जोड़ा जाए। जितने ज्यादा लोग साइट पर होंगे उतनी ही अधिक डोनेशन, सहयोग, और सहायता मिलने की संभावना रहेगी समस्याएं कम होंगी, कार्य सुगमता पूर्वक आगे बढ़ेगा।( इसलिए प्रत्येक व्यक्ति कम से कम 100 लोगों को जोड़ें और जुड़े लोगों से भी यह कार्य आगे बढ़ाने के लिए कहे)

सोच और विचारों पर किसी एक आदमी का एकाधिकार नहीं होता, अतः इस अभियान को सहज, सरल, पारदर्शी और प्रभावी बनाने के लिए अपना सुझाव दीजिए, किसी भी प्रश्न के लिए Call/ WhatsApp/Telegram: 7007279909 (JJSS)

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now