rd singh posted an update 5 years, 10 months ago
पद पादाकुलक छंद
शीर्षक- इजहार
*********************मैं हूँ भौंरा जैसा काला,
लोगों को कम भाने वाला ;
तू प्यार सभी को है करती,
सबही के दिल में है बसती।तू है बेहद भोली भाली,
दुनिया है तेरी मतवाली ;
मैं भी हूँ तेरा मतवाला,
मैं हूँ भौंरा जैसा काला।तू दिव्य-लोक से आई है,
रंगों से सजी सजाई है;
स्तम्भित बेहद हुई धरा,
जब से है तूने कदम धरा।क्या मेरा मान बढ़ायेगी?
जयमाल मुझे पहनायेगी;
मैं ले आया हूँ जयमाला,
मैं हूँ भौंरा जैसा काला।मैं तेरी जान बचाऊँगा,
तेरा रक्षक बन जाऊँगा;
नजरौटा हूँ काला-वाला,
मैं हूँ भौंरा जैसा काला।तू है परियों की शहजादी,
मैं भी तुझसे करके शादी;
‘ऋतुराज’ कहा जाने वाला,
मैं हूँ भौंरा जैसा काला।**********************
स्वरचित-
ऋतुदेव सिंह ‘ऋतुराज
गाजियाबाद