You are currently viewing A seminar on The Importance of Millets in CSJM University Kanpur

A seminar on The Importance of Millets in CSJM University Kanpur

भारतीय विचारक समिति एवम सी. एस. जे. एम. युनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान में 6 मार्च 2023 को कानपुर यूनिवर्सिटी में International Year of Millets 2023 के अवसर पर एक सेमिनार आयोजित किया गया था, जिसमेमुख्य अतिथि के रूप में डॉ अशोक बाजपेई जी शामिल हुए। सेमीनार की अध्यक्षता प्रो. विनय कुमार पाठक, कुलपति कानपुर विश्वविद्यालय जी के द्वारा की गई। सेमीनार में सी एस ए युनिवर्सिटी के डीन डॉ सी एल मौर्या जी समेत सभी माननीय अतिथियों ने मोटे अनाज विशेषकर बाजरे का महत्व सभी को बतलाया।

सेमीनार में डॉ अंजू चौधरी जी, डॉ प्रविता त्रिपाठी जी, डॉ प्रीति सिंह जी, डॉ मनोज गुप्ता जी, डॉ निष्ठा शर्मा जी एवम श्री सौरभ त्रिपाठी जी की पुस्तक का विमोचन भी मुख्य अतिथि डॉ अशोक बाजपेई जी राज्य सभा सांसद, प्रो विनय कुमार पाठक जी कुलपति सी एस जे एम यू, डॉ पंकज गुलाटी जी, अध्यक्ष आई एम ए, डॉ राजेश द्विवेदी जी सी डी एस निदेशक, एवम अन्य माननीय अतिथियों की उपस्थित में किया गया एवम सेमिनार पूर्ण रूप से सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now