यह दुनिया आपकी मुट्ठी में है, जरा प्रयास तो कीजिए।

यह दुनिया आपकी मुट्ठी में है, जरा प्रयास तो कीजिए।😁

(इसको आप हमारी नजरों से देखें, यह कार्य इंटरनेट और मोबाइल के कार्यकाल में ही संभव है।)

चाहे कोई गरीब हो या अमीर हो, बुद्धिमान हो या बुद्धिहीन हो, पढ़ा लिखा हो या अनपढ़ हो, अधिकांश लोगों के पास स्मार्टफोन है और हर एक व्यक्ति सोशल मीडिया (फेसबुक, व्हाट्सएप, आदि) पर हजारों व्यक्तियों के साथ जुड़ा हुआ है।

आपको करना क्या है? अपने साथ कम से कम 100 उपयोगकर्ता (मां, बाप, भाई, बहन, मित्र, अपने सीनियर्स और अपने टीचर) को जोड़ें और JJSS के बारे में बताए, और अपने मित्रों सेभी ऐसा ही करने को कहें, तो पांचवें स्टेप  पर दुनिया की सारी जनसंख्या आप की श्रृंखला में होगी। 100 x 100 x 100 x 100 x 100= 10,000,000,000 (10 अरब) दुनिया की सारी जनसंख्या 7.8 अरब यह कार्य आप अपने अन्य कार्यों के साथ भी आसानी से कर सकते हैं

आप श्रृंखला में किसी एक व्यक्ति से जुड़े हैं, लेकिन आप के नीचे जोड़ने के लिए 7.8 अरब लोगों की संभावना हैं, इस कार्य में कितना समय लगेगा यह इस बात पर निर्भर है कि आप 100 व्यक्तियों को जोड़ने का कार्य, कितनी शीघ्रता से कर पाते हैं, आप अपना कार्य तेजी से पूरा करें (100 व्यक्तियों को जोड़ें) ताकि आपके मित्रों को अवसर मिले और इन समस्त योजनाओं का लाभ उठा सकें और आपकी श्रंखला तेजी से आगे बढ़ सके। अन्यथा कोई और बाजी मार ले जाएगा

अब देखना यह है की विश्व की जनसंख्या का कितना भाग आप अपनी मुट्ठी में कर पाते हैंयह कार्य सभी के लिए बहुत आसान और फलदायक है, परंतु छात्रों के भविष्य के लिए लिए अत्यंत उपयोगी है, यदि आप सहज सरल और निर्मल भाव से (हानि– लाभ से परे हटकर) इस कार्य को अनवरत करते रहें

इस तरह दुनिया के अधिकांश/समस्त बुद्धिमान व्यक्ति (ज्ञानी), वैज्ञानिक तथा उद्योगपति सभी आपके श्रंखला में होंगे (या यूं समझ ले कि सब कुछ आपके पास होगा) जैसा कि हमारे संस्था का उद्देश्य सभी के कार्यों में सहयोग करने का है, उनके कार्यों में उनका सहयोग करेंगे, तो उनका भी सहयोग हम सबको मिलेगा

यदि सबका सहयोग/सहयोग स्वरूप औसतन मात्र एक रुपया भी मिल गया तो हम (JJSS) के माध्यम से, साइट यूजर्स के सभी  प्रोजेक्ट बिना पैसे लिए भी आसानी से लगवा/करवा सकने में सक्षम होंगे।

यदि आपने सहयोग करके किसी व्यक्ति का मन जीत लिया, तो उसका तन और धन स्वतः आपके साथ लग जाता है, आपके सहयोग में लग जाता है

चार वेद छः शास्त्र मे बात लिखी है दोय। दुःख दीन्हे दुःख होत है सुख दीन्हे सुख होय।।

आप यह सोचकर हमारे साथ ना जुड़े कि इससे लाभ क्या है बल्कि यह सोचकर जुड़े इसमें हानि क्या है लाभ– हानि के चक्कर में ही सारी दुनिया हैरान-परेशान है

कोई भी रिश्ते जिसका आधार धन (लाभ- हानि) होता है प्रायः ज्यादा दिन नहीं चलते

किस कार्य या जिन रिश्तो में सहजता सरलता निर्मलता और एक दूसरे के प्रति त्याग, सहयोग और समर्पण की भावना होती है, वह रिश्ते चिरंजीवी होते हैं, चाहे वह रिश्ता पति-पत्नी का हो भाई- भाई का हो या मित्र का हो या बिजनेस पार्टनर का हो

सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया। सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चित् दुःखभाग् भवेत्।।

दूसरों के हित में अपने हित की संभावना तलाश करेंगे, तो कभी हानि नहीं हो होगी और सुख, दुख से परे आनंद का अनुभव भी करेंगे और आपके कार्यों में सभी का सहयोग मिलेगा इसके विपरीत यदि आप सिर्फ अपने हित की बात सोचेंगे, तो आप अकेले रह जाएंगे और हमेशा हैरान परेशान रहेंगे, आपके हर कार्यों में बाधाएं आएंगी

परहित बस जिन्ह के मन माहीं, तिन्ह कहुँ जग दुर्लभ कछु नाहिं!

संपूर्ण जगत कर्म प्रधान है, लेकिन समय के परिवर्तन के साथ– साथ हमने इसको धन प्रधान बना दिया हैइसलिए ही सारी समस्या है, हम सब अपने JJSS प्लेटफॉर्म के माध्यम से इसको पुनः कर्म प्रधान  बनाने का प्रयास कर रहे हैं

कर्म प्रधान विश्व रचि राखा। जो जस करहि सो तस फल चाखा॥

अतः सभी के लिए एक सुनहरा अवसर है, अपने आप को JJSS में उच्च स्थान दिलाने का:

हमारे (JJSS) प्लेटफार्म पर उन्हीं को ज्यादा लाभ और अवसर मिलेगा, जिनकी श्रंखला में अधिक लोग होंगे। जैसे-जैसे आप की श्रंखला बढ़ती जाएगी JJSS मैं आपके अधिकार https://jjss.co.in/jjss और पोजीशन स्वतः ही बढ़ती जाएगी https://jjss.co.in/rank आप की श्रृंखला में यदि कोई कार्य हो रहा है, तो उसमें आपकी सहभागिता अवश्य होगी, जैसे-जैसे आप की श्रृंखला में लोग बढ़ते जाएंगे आपकी सहभागिता बढ़ती जाएगी।

दुनिया में हो रहे समस्त कार्यों को आपसी सहयोग से, इस विधि से टीम बनाकर खेल- खेल में बहुत आसानी से, सहजता के साथ किया जा सकता है।

JJSS के माध्यम से एक उद्यमी बनें (खेल खेल में), JOB प्राप्त करने की तुलना में आसान है। अधिक जानकारी के लिए https://jjss.co.in/jjss/5 इस अभियान को सहज, सरल और पारदर्शी बनाने के लिए अपना सहयोग और सुझाव दीजिए Call/ WhatsApp /Telegram: 7007279909

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now