Entrepreneur Development (Khel-Khel Me) join



Total number of users: 5433

New user registration




  Invited By: SURJEET SANKHWAR



वेबिनार लिंक (गूगल- मीट)

https://meet.google.com/szu-rrjg-vve

वेबिनार लिंक प्राप्त करने के लिए ज्वाइन करें:


व्हाट्सएप चैनल



या




टेलीग्राम चैनल



आपको करना क्या है?


* सबसे पहले दिए गए लिंक से अपना रजिस्ट्रेशन करें।


* फिर दिए हुए लिंक को कॉपी करें,


* जिसको भेजना है वहां पर पेस्ट करें, अपना मोबाइल नंबर बदले ।


* पॉपअप खुलने का थोड़ा इंतजार करें, और भेज दे ।


* भेजने के बाद अपने मोबाइल नंबर वाले लिंक को पुनः क्लिक करें और देखें रजिस्ट्रेशन पेज पर Invited By:----- में आपका नाम आना चाहिए, यदि आ रहा है तो ठीक है, अन्यथा कुछ गड़ बड़ी है।


* आपका रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है।


* पुनः रजिस्ट्रेशन करें।


(रजिस्टर्ड यूजर दिए गए लिंक में अपना मोबाइल नंबर बदलकर वेबिनार की सूचना (व्हाट्सएप और फेसबुक पर) अपने मित्रों को सप्ताह में एक दो- बार भेजते रहें और एक बार वेबीनार में भाग लेने के लिए प्रेरित करें। )






JJSS प्लेटफार्म और कार्यप्रणाली का उद्देश्य:


1-JJSS प्लेटफार्म और कार्यप्रणाली के माध्यम से मानव जीवन की मूलभूत समस्याओं (शिक्षा, रोजगार/ व्यवसाय, स्वास्थ्य, वृद्धावस्था में संरक्षण) को दूर करते हुए खेल खेल में आपसी सहयोग से वांछित लक्ष्य प्राप्त करने का सरल (उपाय) विकल्प प्रदान करने का प्रयास है।

2- दुनिया में हो रहा है समस्त कार्य जिसको आप करने की क्षमता रखते हैं, JJSS कार्य प्रणाली का अनुकरण करके किया जा सकता है। JJSS प्लेटफार्म पर किसी भी कार्य को करने के लिए पैसे की कोई बाध्यता नहीं है।

3- चाहे आप छात्र हो, युवा हो या वृद्ध हो, अत्यधिक धनवान हो, या निर्धन हो, चाहे आप बहुत बड़े अधिकारी हो या कुछ भी न करते हो, चाहे आप अत्यधिक पढ़े लिखे हो या अनपढ़ हो (बस व्हाट्सएप चलाना आता हो), यह कार्य प्रणाली सभी के लिए उपयोगी, सहज और सरल है।

4-JJSS कार्य प्रणाली के माध्यम से एक सफल उद्यमी बनाना ज्यादा आसान है, एक अच्छी नौकरी ढूंढने की तुलना में। जैसे ही व्यक्ति वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करके JJSS नियमावली का पालन प्रारंभ करेगा उसकी आय गुणात्मक गति से उत्तरोत्तर बढ़ती जाएगी।

5- यदि कोई व्यक्ति सप्ताह में आधा घंटा समय निकाल कर मन (लगन) से, एक साल तक इस काम को कर ले, तो तीन साल बाद चाहे कोई भी, कितना बड़ा सपना देखे उसको पूरा करने की समर्थ उसमें आ जाएगी।

6- यह सहज, सरल, निर्मल भाव से परिवार को, समाज को, मित्रों को जोड़ने की प्रक्रिया है, जिसमें आप अपने जानने वालों का एक बड़ा समूह बनाकर सभी को साथ लेकर, अपने घर परिवार गांव में रहते हुए, बहुत आसानी से सहयोग और सहकारिता के आधार पर अपने बनाए हुए प्रोजेक्ट पर या हमारे द्वारा दिए गए प्रोजेक्ट पर एडमिन के रूप में काम कर सकते हैं। JJSS की इस कार्य प्रणाली के द्वारा वर्चुअल तरीके से दूर दराज देशों में रह रहे अपने जानने वाले भारतीयों को जोड़ा जा सकता है और उनका सहयोग लिया जा सकता है। JJSS कार्य प्रणाली का अनुकरण करने पर किसी भी बड़े से बड़े मनोवांछित कार्य को करने के लिए, आप के पास धन का होना या न होना/ बाधकहीं बनेगा।

7- सहज, सरल, भय -मुक्त, तनाव मुक्त, प्लेटफार्म देने का प्रयास है, जिस पर कोई भी कार्य अनवरत आगे बढ़ता रहे, इसमें घाटा होने या बंद होने की संभावना ना हो।

8-JJSS के पास कोई नौकरी नहीं है, आपसी सहयोग और सहकारिता के आधार पर सभी के लिए नौकरी उत्पन्न (जनरेट) करने का प्रयास है।

9-वैसे ही इनकम है नहीं, इनकम उत्पन्न (जनरेट) करने का एक प्रयास है।

10- उद्यमी बनने में बहुत जोखिम (रिक्स) है, बहुत सारी बाधाएं हैं, जोखिम और बाधाओं से मुक्त एक कार्य प्रणाली (प्लेटफार्म ) प्रदान करने का प्रयास है।

11- JJSS कार्य प्रणाली को आगे बढ़ाने के लिए, समर्थन और सहयोग का प्रतीक एक छोटी सी धनराशि कम से कम ₹100 साल में एक बार कभी भी अवश्य डोनेट करें।
निकट भविष्य में यह छोटा सा सहयोग आपके सपनों को साकार करने में बहुत उपयोगी साबित होगा।

एक अकेला व्यक्ति कुछ नहीं कर सकता, इस अभियान को सफल और साकार रूप देने लिए आप सभी का सहयोग और समर्थन प्रार्थनीय है।


अधिक जानकारी, जिज्ञासा एवं शंका समाधान के लिए हर रविवार, सुबह 10 बजे से 11 बजे तक होने वाले वेबिनार में भाग ले।





नियमावली के मुख्य अंशः


व्हाट्सएप पर दिए गए लिंक के माध्यम से JJSS के साथ पहले आप जुड़े, फिर लिंक में अपना मोबाइल नंबर बदलकर अपने साथ अपने अध्यापक, छात्र , भाई, बहन, दोस्त, भूतपूर्व छात्र, वरिष्ठ छात्र, रिश्तेदार, जिनसे भी आपके भावनात्मक संबंध हो, को जोड़ते रहे, उन्हें भी ऐसा करने के लिए कहें, जब आपकी शृंखला में 1000 लोगों से अधिक हो जाए, तो अपने किसी भी प्रोजेक्ट, या हमारे द्वारा दिए गए प्रोजेक्ट पर एडमिन के रूप में कार्य करें, अपने काम के अनुसार, अपनी श्रृंखला से “वर्किंग टीम” में 4 से 6 लोगों का चयन करें, जो आपके प्रोजेक्ट पर काम करेंगे।
एडमिन से ऊपर शृंखला के लोग “सपोर्टिंग टीम” के रूप में कार्य करेंगे, (अपनी बनाई हुई टीम का मार्गदर्शन करेंगे) जिनके साथ श्रृंखला में 100 से अधिक लोग होंगे। इस तरह एक “कार्य समिति” का गठन होगा जिसमें सभी लोग एक दूसरे को जानने वाले होंगे, किसी भी कार्य में, होने वाली आय (Income) उनके बीच ही वितरित होगी।

JJSS नियमावली के तहत वेबसाइट पर उपलब्ध सभी उपयोगकर्ता (को शिक्षा, रोजगार/ व्यवसाय, स्वास्थ्य तथा वृद्धावस्था में संरक्षण प्रदान करेगा) की आय बढ़ाने, योग्यता के अनुसार रोजगार देने, उद्योगपति बनाने (उद्योग लगाने) वालों को हर संभव सहायता (सभी तकनीकी सहायता, प्रशिक्षण सहायता, वित्तीय सहायता और मार्केटिंग सहायता) प्रदान करेगा।


अधिक जानकारी, जिज्ञासा एवं शंका समाधान के लिए हर रविवार, सुबह 10 बजे से 11 बजे तक होने वाले वेबिनार में भाग ले।