jjss के साथ जुड़ने पर क्या लाभ होगा?

कोई भी व्यक्ति रजिस्ट्रेशन करने के बाद वेबसाइट https://jjss.co.in   पर लॉगिन करके शैक्षिक ब्लॉग, एक्टिविटी पोस्ट कर सकता है, और JJSS द्वारा चलाए जा रहे सभी प्रोग्राम में अपनी योग्यता और क्षमता के अनुसार भाग ले सकता है।

कोई भी पंजीकृत उपयोगकर्ता लॉगिन करके अपना स्वयं का ग्रुप बना सकता है, ग्रुप बना कर अपना शैक्षिक प्रोग्राम चल सकता है और बने हुए ग्रुप में भाग ले सकता है।

*“वर्किंग टीम” बनाना और उसमें कार्य के अनुसार व्यक्तियों को छटना आसान हो जाएगा।

इस तरह आप देखेंगे कुछ ही महीनों/वर्षों में आपकी जानने वाली एक सशक्त  भरोसेमंद “वर्किंग टीम” तैयार हो जाएगी, उनका साथ लेकर JJSS नियमावली के तहत अपने किसी भी प्रोजेक्ट, या हमारे द्वारा दिए गए प्रोजेक्ट पर मालिक/एडमिन/प्रबंधक के रूप में कार्य करें।  JJSS आपके साथ है।

कोई भी कार्य करने से पहले लक्ष्य बनाकर उसकी तैयारी करना ज्यादा उपयोगी है, परेशानियां कम आएंगी असफलता की संभावना कम रहेगी। यह कार्य JJSS प्लेटफार्म परअन्य कार्यों के साथ-साथ भी सफलतापूर्वक किया जा सकता है।

JJSS प्लेटफार्म पर किसी भी कार्य के लिए, पैसे की कोई बाध्यता नहीं है, आपसी सहयोग से JJSS कार्य प्रणाली के माध्यम से जिसके पास एक भी पैसा ना हो वह भी अपनी “वर्किंग टीम” की क्षमता के आधार पर बड़ा से बड़ा उद्योग लगा सकता है।

जिसके पास कोई योग्यता ना हो, व्हाट्सएप चलाना आता हो,  वह भी कुछ सालों में कार्य प्रणाली का पालन करके धनवान व्यक्तियों की श्रेणी में आ सकता है।

जब किसी भी कार्य को करने के लिए पैसे की बाध्यता खत्म हो जाएगी तो समाज से तमाम तमाम कुरीतियों राग- द्वेष, हानि-लाभ, लड़ाई- झगड़ा, विवाद खत्म हो जाएंगे, सभी आपस में प्रेम भाव से रहने लगेंगे तनाव मुक्त जीवन व्यतीत करेंगे।

कोई भी उद्योग पैसे को लेकर उत्पन्न विवाद के कारण (हानि- लाभ) के कारण ही बंद होते हैं, किसी भी कार्य को करने में पैसे की बाध्यता ही नहीं रहेगी, तो विवाद भी समाप्त हो जाएगा और कोई भी उद्योग बंद होने की संभावना नहीं रहेगी, सब लोग मिलजुल कर काम करेंगे।

JJSS नियमावली (कार्य प्रणाली)  के पालन में ही मानव जीवन की मूलभूत समस्याओं का समाधान निहित है। यह सभी आयु वर्ग के लिए आसान तथा उपयोगी है।