videos

निम्न बातों को ध्यान में रखते हुए JJSS की नियमावली बनाई गई है

Total number of users: 5336
  • जो भी व्यक्ति JJSS के नियमों का अनुकरण करें, मानव जीवन की मूलभूत समस्याओं (शिक्षा, रोजगार/व्यवसाय, स्वास्थ्य, वृद्धावस्था सुरक्षा) को दूर करते हुए खेल- खेल में आपसी सहयोग से वांछित लक्ष्य प्राप्त कर सके और किसी का कोई नुकसान ना हो जो भी इस कार्य में लगें या सहयोग दें, सभी का हित हो और तनाव रहित स्वस्थ जीवन व्यतीत कर सकें।
  • उसके द्वारा लगाए जाने वाले कोई भी इंडस्ट्रीज, उद्योग- धंधा, व्यापार बंद नहीं होगा, घटा नहीं होगा, उसको आगे बढ़ाने की अनंत संभावनाएं हैं, उसके ना रहने के बाद उसका बारिश को नौकरी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा, उसके कार्य को आगे बढ़ने का विकल्प उसके पास सदैव रहेगा।
  • इस तरह कार्य करने में कोई रिटायरमेंट एज नहीं है दिन पर दिन व्यक्ति आगे बढ़ता रहेगा।
  • सभी लोग गांव घर परिवार में रहते हुए साथ रहते हुए कार्य कर सकेंगे, हमारे गांव का विकास होगा और सुविधा संपन्न गांव होंगे।
  • शहर से से माल बनाकर गांव में नहीं बिकेगा, बल्कि गांव से माल बनाकर शहरों में बिकेगा।

आप सभी वीडियो को समय निकाल कर ध्यान से सुने समझे और कोई समस्या, कोई शंका- समाधान हो या इस अभियान को आसान, सरल और पारदर्शी बनाने के लिए अपना समर्थन और सुझाव दें कॉल/व्हाट्सएप: 7007279909

1- मानव की जीवन यात्रा:

2- मानव जीवन की मूलभूत समस्याओं (शिक्षा, रोजगार/व्यवसाय, स्वास्थ्य, वृद्धावस्था सुरक्षा) को दूर करते हुए खेल खेल  में आपसी सहयोग से वांछित लक्ष्य प्राप्त करने का सरल उपाय।

3- नियमावली के मुख्य अंशः

4- जब शृंखला में 100 व्यक्तियों से अधिक हो जाए:

5- छात्रों के लिए अत्यंत उपयोगी:

6- JJSS में जो लोग जुड़ेंगे, उनको तीन तरह से आय होने वाली है।

7- चलो गांव की ओर ! 

8-   वेबसाइट पर रजिस्टर्ड होने के बाद JJSS आप को क्या सुविधाएं देगा:

9-  उद्यमी बनने में कुछ मूल समस्याएं और उनके समाधान:

10-  उपयुक्त समय:

11- अपनी टीम तैयार करें और उनके साथ काम करें, हमारे दिए हुए प्रोजेक्ट पर  या अपने प्रोजेक्ट पर:

12- पूर्व निर्धारित अन्य योजनाएं (वृद्धावस्था में संरक्षण—-इत्यादि): 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now