You are currently viewing “क्या कानपुर का औद्योगिक स्वरूप फिर वापस आएगा ? “

“क्या कानपुर का औद्योगिक स्वरूप फिर वापस आएगा ? “

आज 31 अगस्त को अमर उजाला एवम भारतीय विचारक समिति के संयुक्त तत्वावधान में अमर उजाला कार्यालय में एक संवाद शीर्षक “क्या कानपुर का औद्योगिक स्वरूप फिर वापस आएगा ? ” पर आयोजित हुआ जिसमें समिति के संरक्षक श्री बलराम नरूला जी, श्री गणेश तिवारी जी, श्री उमंग अग्रवाल जी, श्री विजय प्रताप सिंह जी, श्री शिव प्रसाद गुप्ता जी, श्री विष्णु सहाय जी, श्री नरेन्द्र शर्मा जी, श्री मिक्की मनचंदा जी, डॉ रंजू कुशवाहा जी, श्री प्रवीण शर्मा जी, श्री संजय सचान जी,  श्री प्रवीण सुराना जी, श्री बृजेश अवस्थी जी, श्री मिथलेश कुमार गुप्ता जी, श्री एस. के. त्रिवेदी जी, श्री एस. के. गुप्ता जी, समेत अनेक सम्मानित सदस्य डॉ राकेश शुक्ला जी, श्रीमती निहारिका गुप्ता जी, डॉ जया मिश्रा जी, श्रीमती सीमा अपराजिता जी, डॉ रचना सिंह जी, डॉ शोभा सिंह जी, श्रीमती ममता तिवारी जी, डॉ मीता जमाल जी, श्री उमेश चंद्र दीक्षित जी सहित लगभग 45 लोग उपस्थित रहे । आप सभी कर सहयोग से इस कार्यक्रम ने अपनी सफलता को प्राप्त किया।