पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2024 के 5647 पदों के लिए चयन प्रक्रिया आरम्भ

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2024 के 5647 पदों के लिए चयन प्रक्रिया आरम्भ

सीमांत रेलवे ने अप्रेंटिस के 5647 पदों पर  चयन प्रक्रिया आरम्भ

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए  5647 पदों के लिए आवेदन आरम्भ,
 रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2024 के  5647 पदों पर  आवेदन आरम्भ

चयन प्रक्रिया

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. चयन प्रक्रिया के अन्र्तगत संगठन में 5647 पदों को भरा जाएगा. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 3 दिसंबर, 2024 को समाप्त होगी.

पदो का विवरण

अलीपुरद्वार (ए पी डी जे) 413 पद
रंगिया (आर यन वाई) 435 पद
लुमडिंग (यल यम जी)   950 पद
तिनसुकिया (टी यस के) 580 पद
न्यू बोंगाईगांव कार्यशाला (यन बी क्यू)  और इंजीनियरिंग कार्यशाला (इ डब्लू यस/बीयनजीयन)  982 पद
डिब्रूगढ़ कार्यशाला (डीबीडब्लूयस) 814 पद
एनएफआर मुख्यालय (मुख्यालय) ध्मालीगांव 661 पद

चयन की योग्यता

जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, उनकी आयु अधिसूचना में उल्लिखित आखिरी तारीख तक 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

चयन की मेरिट सूची

चयन प्रक्रिया यूनिट, ट्रेड, और कम्युनिटी की मेरिट स्थिति के आधार पर की जाएगी। प्रत्येक यूनिट की मेरिट सूची मैट्रिकुलेशन में प्राप्त अंकों के प्रतिशत (न्यूनतम 50प्रतिशत कुल अंक) उस ट्रेड में आई टी आई के अंकों के आधार पर होगी जिसमें अप्रेंटिसशिप की जानी है. अंतिम पैनल मैट्रिकुलेशन और आई टी आई में अंकों के औसत के आधार पर होगा.

आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा. एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, ईबीसी और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क मे छूट  है.

आवेदन में संशोधन

उम्मीदवार आवेदन जमा करने के बाद अपने ऑनलाइन आवेदन में संशोधन या सुधार करना चाहता है, तो वह प्रत्येक अवसर के लिए 50 (केवल पचास रुपये) का भुगतान करके ऐसा कर सकता हैं.  उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन के लिए प्रस्तुत किसी भी डिटेल को संशोधित करने की अनुमति नहीं होगी. अधिक संबंधित डिटेल के लिए उम्मीदवार पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.

कटिहार (के आई आर) और तिंधरिया (टीडीयच) कार्यशाला 812 पद
×

Cart