कासगंज मिट्टी के ढेर के नीचे दबी महिलाये, 4 की मौत, 25 से अधिक मलबे के नीचे

कासगंज मिट्टी के ढेर के नीचे दबी महिलाये, 4 की मौत, 25 से अधिक मलबे के नीचे

 कासगंजमें मिट्टी खोदने गईं महिलाओं   की  ढेर के नीचे दबने से 4 की मौत,  25 से अधिक अभी भी मलबे के नीचे

कासगंज  नवम्बर 12 एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है. जिले के मोहनपुरा गांव में मिट्टी का ढेर ढहने से 4 महिलाओं की मौत हो गई है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. दरअसल,  देवठान पर्व के अवसर पर गांव की महिलाएं घर और चूल्हे की पुताई के लिए पीली मिट्टी निकालने के उद्देश्य से गई थीं. इसी दौरान अचानक मिट्टी का एक बड़ा ढेर उनके ऊपर गिर गया, स्थानीय नागरिको की मदद से  प्रशासनिक टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशनआरम्भ कर दिया है. दबी हुईं 25 महिलाओं को निकालने की कोशिश की जा रही है.

  ढेर के नीचे दबी  महिलाये, 4 की मौत 25 से अधिक  मलबे के नीचे

25 से अधिक महिलाओं के दबे होने की शंका

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग और प्रशासनिक टीम घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 25 से भी अधिक  महिलाओं के मलबे के नीचे दबे होने की आशंका जताई जा रही है. जिला अधिकारी मेधा रूपम और एसपी अपर्णा रजत कौशिक राहत कार्यों का निरीक्षण कर रही हैं और जेसीबी मशीनों की मदद से मिट्टी हटाने का काम जारी है. उन्होंने मीडिया से बातचित करते हुए बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाई जा रही है ताकि दबे हुए लोगों को जल्द से जल्द बाहर निकाला जा सके.

अचानक दुर्घटना घटी

घटना स्थल पर मौजूद हेमलता नाम की एक घायल महिला ने बताया कि देवठान के पर्व पर वह और गांव की अन्य महिलाएं पुताई के लिए पीली मिट्टी खोदने आई थीं. उन्होंने कहा कि हम सब मिट्टी निकाल रहे थे, तभी अचानक मिट्टी का ढेर उन पर गिर गया.

मुख्यमंत्री सहित सभी पार्टीयो के नेताओ ने दुर्घटना  पर शोक व्यक्त किया

इस दुखद घटना पर मुख्यमंत्री सहित सभी पार्टीयो के नेताओ ने  गहरा शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना जताई. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है.

×

Cart